राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिपः मध्यप्रदेश, मणिपुर और पंजाब सेमीफाइनल में पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिपः मध्यप्रदेश, मणिपुर और पंजाब सेमीफाइनल में पहुंचे


राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिपः मध्यप्रदेश, मणिपुर और पंजाब सेमीफाइनल में पहुंचे


झांसी, 12 अप्रैल (हि.स.)। 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है। झांसी (उप्र) में शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हॉकी मध्यप्रदेश, मणिपुर हॉकी और हॉकी पंजाब ने शानदार प्रदर्शन कर अपने मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

दिन के पहले मुकाबले में हॉकी मध्यप्रदेश और हॉकी महाराष्ट्र के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा। मध्यप्रदेश के लिए प्रताप लकड़ा (6') ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए शुरुआत की, जिसके जवाब में महाराष्ट्र के आकिब रहीम (9') ने फील्ड गोल किया। मैच का निर्णय शूटआउट से हुआ, जहां मध्यप्रदेश ने 4-2 से जीत दर्ज की। सुंद्रम सिंह, श्रेयस धूपे, अली अहमद और प्रताप लकड़ा ने शूटआउट में गोल किए, जबकि गोलकीपर संजय बी ने अहम बचाव करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में मणिपुर हॉकी और हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु के बीच रोमांचक लेकिन गोलरहित मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने क्रमशः 6 और 4 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन कोई भी गोल नहीं कर सका। शूटआउट में मणिपुर ने 4-1 से जीत दर्ज की। नीलकांता शर्मा, वारीबम नीरजकुमार सिंह, कोथाजीत सिंह और लैशराम दीपु सिंह ने गोल किए, वहीं गोलकीपर अंकित मलिक ने दो शानदार बचाव किए। तमिलनाडु के लिए केवल कार्थी सेल्वम ही स्कोर कर सके।

तीसरे मुकाबले में हॉकी पंजाब ने हॉकी हरियाणा को 3-2 से हराया। पंजाब के अराइजित सिंह हुंदल (15') ने पहला गोल किया, हरियाणा के संजय (32') ने बराबरी दिलाई। परंतु, जुगराज सिंह (33') और पारदीप सिंह (34') ने ताबड़तोड़ दो गोल कर बढ़त बना दी। हरियाणा के कुलदीप (56') ने अंतिम क्षणों में एक गोल किया, लेकिन पंजाब ने बढ़त कायम रखी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub