उज्जैन : साबरमती ट्रेन में यात्रियों पर गर्म चाय गिरने से तीन लोग झुलसे

WhatsApp Channel Join Now

उज्जैन, 12 अप्रैल (हि.स.)। साबरमती ट्रेन में यात्रा कर रहे तीन लोग उन्हेल स्टेशन के समीप गर्म चाय ढु़लने से झुलस गए। उन्हे उपचार के लिए उज्जैन स्टेशन उतारा गया और चरक अस्पताल भेजा गया। यहां उनका उपचार जारी है।

जीआरपी के अनुसार उन्हेल स्टेशन पर शनिवार को जैसे ही ट्रेन चलने लगी,चाय बेचनेवाला केटली में गर्म चाय लेकर ट्रेन के गेट पर चढ़ा। वह अपना संतुलन कायम नहीं रख सका। इसके चलते केटली से चाय ढुल गई। ट्रेन के गेट पर खड़े उत्तर प्रदेश के काजीपुर निवासी आयशा,उसकी तीन वर्षीय बेटी अनमा ओर अहमदाबाद निवासी विकास पर गिर गई। ये तीनों झुलस गए। पुलिस ने अज्ञात चाय बेचनेवाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story

News Hub