प्रधानमंत्री मोदी ने उत्कल दिवस पर शुभकामनाएं दीं

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्कल दिवस पर शुभकामनाएं दीं


नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत को ओडिशा के इतिहास, साहित्य और संगीत पर गर्व है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और ओडिशा सरकारें राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा, “उत्कल दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन ओडिशा की गौरवशाली संस्कृति के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है। भारत को ओडिशा के इतिहास, साहित्य और संगीत पर गर्व है। ओडिशा के लोग मेहनती हैं और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल में, केंद्र और ओडिशा सरकारें राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story