कुणाल कामरा विवाद: राहुल कनाल समेत 11 से ज्यादा शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
कुणाल कामरा विवाद: राहुल कनाल समेत 11 से ज्यादा शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार


मुंबई, 24 मार्च (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंगात्मक टिप्पणी करने से नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित एक होटल में तोड़फोड़ की और स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। होटल में की गई तोड़फोड़ के विरुद्ध खार पुलिस स्टेशन में 40 से अधिक शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में राहुल कनाल समेत 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया है।

गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने बताया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है, लेकिन किसी को अपमानित करने का अधिकार किसी को नहीं है। इस मामले में होटल में तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह की कार्रवाई कामेडियन कुणाल कामरा के विरुद्ध भी की जाएगी। कुणाल कामरा की तलाश पुलिस कर रही है।

शिव सेना विधायक प्रताप सरनाईक ने पत्रकारों को बताया कि इस स्टैंडअप कामेडियन ने उपमुख्यमंत्री का अपमान किया है, इसलिए शिवसैनिकों की भूमिका सही है, लेकिन इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। सरनाईक ने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का निर्देश उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिया है।

कुणाल कामरा विवाद पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि कॉमेडी किसी भी समाज का एक अहम हिस्सा है। बालासाहेब ठाकरे खुद एक कार्टूनिस्ट थे, वे खुद कॉमेडी और हास्य का इस्तेमाल करने में यकीन रखते थे, लेकिन एक वर्गवादी, अभिजात्य, पैसे वाले एजेंट होने और किसी पार्टी को बचाने की कोशिश करने में बहुत फर्क होता है। इन लोगों को महाराष्ट्र और भारत के लोगों ने नकार दिया है और यह बहुत स्पष्ट है कि ये लोग किसके लिए काम कर रहे हैं और क्यों उनके लिए काम कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आज़ादी है, लेकिन अगर यह जानबूझकर हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है। लोगों ने बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को उनकी जगह दिखा दी। कोई हास्य पैदा कर सकता है, लेकिन अपमानजनक बयान देना स्वीकार नहीं किया जा सकता। कोई दूसरों की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता। इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता।

दरअसल, रविवार को खार स्थित होटल युनिकानेंटल में एक स्टैंड-अप शो के दौरान हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर दल बदलने को लेकर व्यंगात्मक टिप्पणी की थी। इससे नाराज शिवसैनिकों ने देर रात कार्यक्रम स्थल पर हमला और तोड़फोड़ की। इसके बाद खार पुलिस स्टेशन की टीम ने होटल में तोड़फोड़ का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story

News Hub