वक्फ़ संशोधन बिल मुस्लिम समाज के हित में बड़ा कदम : केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
वक्फ़ संशोधन बिल मुस्लिम समाज के हित में बड़ा कदम : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वक्फ़ संपत्तियों को प्रॉपर्टी डीलरों से मुक्त कर समस्त मुस्लिम समाज के हित में बड़ा कदम है। वक्फ़ बिल के पास होने का श्रेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को जाता है और मोदी व अमित शाह की दृढ़ इच्छाशक्ति को। मैं इन महान विभूतियों का अभिनंदन करता हूँ। सभी को हार्दिक बधाई !उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि वक्फ़ पर सियासी हुक्मरानी, अब वक़्त की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लोकसभा में वक्फ़ संशोधन बिल पास होने पर सभी दबे-कुचले और पसमांदा समाज को बधाई। मोदी सरकार का एक ही मूलमंत्र है - सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। कांग्रेस ने देश की जमीनें कुछ चहेते लोगों को खैरात में दी थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बिल के माध्यम से 'सबका साथ-सबका विकास' के मूलमंत्र के साथ गरीब मुस्लिमों ख़ासकर मुस्लिम पसमांदा समाज को उनके हक़ देने जा रहे हैं। गांधी परिवार और उनके दरबारी खामखां बने थे 'अब्बाजान', ममता दीदी बनी थीं 'खालाजान'। अब इनकी तुष्टिकरण की राजनीति का नामोनिशान नहीं बचेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story