मध्य और पूर्वी अमेरिका में तूफान का कहर, 39 लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मध्य और पूर्वी अमेरिका में तूफान का कहर, 39 लोगों की मौत


वाशिंगटन, 17 मार्च (हि.स.)। मध्य और पूर्वी अमेरिका में तूफान ने कहर बरपाया है। अब तक कम से कम से 39 लोगों की मौत हो गई। बवंडर के बीच ओले गिरे हैं। कई जगह बारिश से भी भारी तबाही हुई है।

सीएनएन की खबर के अनुसार, शनिवार को ट्यूपेलो में 5.12 इंच बारिश होने से दैनिक बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले 15 मार्च, 1973 को 2.82 इंच बारिश हुई थी। बॉलिंग ग्रीन में भी शनिवार को 3.3 इंच बारिश के साथ दैनिक रिकॉर्ड टूट गया। 1922 में 15 मार्च को 2.25 इंच बारिश हुई थी। अलबामा, मिसिसिपी, मिसौरी, अर्कांसस और केंटकी, इंडियाना, साउथ कैरोलिना और पॉलडिंग काउंटी और जॉर्जिया बवंडर से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई जगह हवा की गति 89 मील प्रति घंटे रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story