Varanasi Weather : वाराणसी में मौसम बदलने से नीचे आया पारा, दो दिन बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट 

rain
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मार्च में लगातार गर्मी के नए रिकॉर्ड बना रहे बनारस के मौसम में रविवार को बदलाव देखने को मिला। तड़के हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही से तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण थी। हालांकि, इसका प्रभाव अब समाप्त होने की कगार पर है।

रविवार को दिन भर धूप और बादलों की आंख-मिचौली जारी रही। हालांकि, सुबह 7 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवाओं ने लोगों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 18 और 19 मार्च को तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि 21 और 22 मार्च को फिर से हल्की बारिश होने की संभावना है।

तापमान में गिरावट, लेकिन गर्मी का असर जारी
रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.1 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। हालांकि, अगले तीन दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे गर्मी कुछ हद तक कम होगी।

तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, फिर बढ़ेगा तापमान
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अगले तीन दिनों तक यूपी में सक्रिय रहेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि, बुधवार से तापमान फिर से बढ़ने लगेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, मार्च में अधिक बारिश की संभावना कम होती है। लेकिन, अप्रैल में जब पुरवा और पछुआ हवाएं मिलती हैं, तब अच्छी बारिश होती है।

हवा में नमी 55 फीसदी तक पहुंची
रविवार को हवा में 30 से 55 फीसदी तक नमी दर्ज की गई। इससे गर्मी के बीच हल्की ठंडक का एहसास हुआ। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी थोड़ी कम होगी, लेकिन फिर से तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

Share this story