राकेश टिकैत कल महासमुंद और परसों धमतरी में

WhatsApp Channel Join Now
राकेश टिकैत कल महासमुंद और परसों धमतरी में


रायपुर, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता चौधरी राकेश टिकैत चार दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंच गए हैं। वे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों पर आयोजित किसान पंचायतों और बैठकों को संबोधित करेंगे। टिकैत 18 मार्च को महासमुंद के सांकरा और 19 को धमतरी में आयोजित किसान पंचायतों और बैठकों को संबोधित करेंगे।

टिकैत ने रायपुर में मीडिया के साथ चर्चा में कहा कि कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो के अनुरूप सभी फसलों का समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी लागू करने, आंदोलनकारी किसानों पर लगे कानूनी मामलो को वापस लेने, आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने, शहीद स्मारक बनाने आदि विषयों पर लिखित आश्वासन दिया था। उसे आज तक पूरा नहीं किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story