वाराणसी के ग्रामीण अंचल में हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम की शुरुआत
-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक, प्रश्न-उत्तर भी
वाराणसी, 06 जनवरी (हि.स.)। जनपद में शनिवार को ग्राम स्तर पर “हैलो डॉक्टर दीदी” कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में आदर्श ब्लॉक सेवापुरी, पिंडरा, हरहुआ और चोलापुर के विभिन्न ग्राम सभाओं में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। हेलो डॉक्टर दीदी की टीम ने सेवापुरी के चित्रसेनपुर व चतेरी, पिंडरा के घोघरी व मुर्दी, हरहुआ के अहिरौली व काकलपुर एवं चोलापुर के धरसौना व देईपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय को पोषण और स्वच्छता के बारे में बताया।
कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों की माताओं के बीच पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश दिया गया। प्रश्न-उत्तर के माध्यम से तीन विजेताओं को उपहार भी दिया गया। जिले के पिंडरा देवरायी व सराय, सेवापुरी के रघुनाथपुर व भरहरिया, हरहुआ के रामगांव व तेवर तथा चोलापुर के मंगोलेपुर व महादा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान में टीम ने नंबर 07878781003 पर मिस्ड कॉल प्रोफाइल कॉल भी करवाया और बताया कि इससे 15 सप्ताह तक कॉल मैसेज के माध्यम से लाभार्थी को कॉल आते रहेंगे। टीम में ब्लॉक हरहुआ के रामगांव ग्राम प्रधान मनीष कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा देवी, संता देवी, पार्वती देवी, तेवर की ग्राम प्रधान शशिकला, जड़ावती देवी, रीता देवी शामिल रही।
इसी तरह सेवापुरी के रघुनाथपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शर्मिला देवी, रागिनी देवी, आशा उर्मिला देवी, ग्राम भरहरिया से आंगनबाड़ी सविता देवी, मधु सिंह, आशा उषा देवी, गीता देवी शामिल रहीं। पिंडरा के देवराई से आंगनबाड़ी आशा पाल, प्रेमलता, ग्राम सराय से आंगनबाड़ी बदामा देवी, माया श्रीवास्तव शामिल रहीं। चोलापुर के मंगोलेपुर से ग्राम प्रधान सुनील कुमार, आंगनबाड़ी गीता देवी, ग्राम महादा से आंगनबाड़ी उषा सिंह शामिल रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।