पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,एक को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार
जौनपुर ,15 दिसम्बर (हि.स.)। मडियाहूँ व रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों को पैर में गोली भी लगी । उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों के पास से तमंचा और बड़ी संख्या में। एटीएम कार्ड बरामद किया है।
घटना के संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मडियाहूं में हुई लूट की वारदात के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में थी ।कईटीमें बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की वारदात में शामिल दो संदिग्ध आरोपी जमालापुर से बंधवा जाने वाले रोड की तरफ जा रहे हैं । सूचना पर पुलिस टीम जमालापुर बधवां रोड की तरफ तेजी से आगे बढ़ी । वहां पैदल जा रहे दो लोग पुलिस की गाड़ी दिखते ही खेतों की तरफ जाने लगे । पुलिस ने रुकने को कहा तो एक आरोपी ने फायर कर दिया । अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों खेतों से होकर सरौना गांव की तरफ बढ़ गये । सरौना गांव लिंक मार्ग के पास पुलिस टीमों ने उन्हें घेर लिया खुद को घिरा देख दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया।पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी दोनों आरोपियों के नाम राहुल पाल (22) पुत्र अनिल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर (प्रतापगढ) और सागर सरोज (24) पुत्र राजेन्द्र सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर (प्रतापगढ़) हैं । दोनों के पास से एक एक तमंचा, आठ आठ एटीएम कार्ड और कुल 6 हजार नगद बरामद हुआ ।
दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। राहुल पाल के खिलाफ आस पास के जिलों के कई थाने में पहले से 10 मामले दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।