बनारस में जाम को लेकर पुलिस कमिश्नर ने दिखाई सख्ती, रामनगर-सामने घाट पुल के दोनों ओर तैनात होंगे सिविल और यातायात पुलिसकर्मी, अवैध पार्किंग पर नकेल कसने के दिए निर्देश

cp vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान सामने घाट पुल, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ब्रिज, बीएलडब्लू, भिखारीपुर तिराहा, नरिया, मालवीय चौराहा, रामनगर, और पड़ाव समेत कई प्रमुख स्थलों का जायजा लिया गया।

सामने घाट पुल पर यातायात सुधार के निर्देश

शनिवार को सामने घाट पुल पर हुए जाम के कारणों की समीक्षा के बाद पुलिस कमिश्नर ने यातायात और सिविल पुलिस को पुल पर दोनों ओर ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। साथ ही पुल के दोनों छोर (लंका और रामनगर साइड) से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया। बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए पुल पर Height Barrier लगाने का प्रस्ताव भी दिया गया। पुल के बाईं ओर अतिक्रमित भवनों को हटाकर वन-वे रोड बनाने की योजना तैयार की गई।

cp vns

यातायात में सुधार के लिए निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर Wrong Side चलने वाले वाहनों, खासकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। No Entry नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और अवैध वाहन स्टैंडों पर सतत कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके अलावा, खराब सिग्नल लाइटों को ठीक कराने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने को कहा गया।

अवैध पार्किंग पर सख्ती

शहर में यातायात बाधित करने वाली अवैध पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया गया। होटल, अस्पताल, और मैरिज लॉन जैसी जगहों को नोटिस जारी कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में खड़ा करने की सख्त हिदायत दी गई।

cp vns

फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का अभियान

फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रहे बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सड़कों को अवरोध मुक्त रखने के लिए वन-वे और यू-टर्न जैसी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एडीसीपी काशी नीतू, डीसीपी यातायात राजेश कुमार पांडेय, सहायक पुलिस कमिश्नर यातायात और संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अतिक्रमण हटाने के अभियानों को तेज गति से लागू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और जनता को सुगम परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story