हाईवा की ठोकर से माेटरसाइकिल सवार युवती की मौत

WhatsApp Channel Join Now
हाईवा की ठोकर से माेटरसाइकिल सवार युवती की मौत


धमतरी, 15 दिसंबर (हि.स.)। रेत से भरी तेज रफ्तार हाईवा ने एक माेटरसाइकिल सवार को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसा में माेटरसाइकिल सवार युवती के दोनों पैर कुचल दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही युवती की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक घायल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को दोपहर भखारा रोड की ओर से मोटरसाइकिल में एक युवक और युवती आ रहे थे, तभी नेशनल हाईवे में भाठागांव एफसीआई गोदाम के पास रायपुर जाने मुड़े तो रेत भरकर कुरुद की ओर से भिलाई की ओर जाने निकली हाइवा ने बाइक को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे माेटरसाइकिल में सवार युवती का कमर तक हिस्सा पहिए में बुरी तरह रौंद दिया। जबकि बाइक चालक गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ लगी और मौके पर कुरुद पुलिस भी पहुंच गए। नेशनल हाईवे निर्माण में लगे कर्मचारियों ने अपनी वाहन में दोनों को अस्पताल ले गए। जहां से 108 एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में युवती की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक आशीष घायल है। माेटरसाइकिल पल्सर नंबर के आधार पर चरोदा जिला दुर्ग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story