पीएम मोदी से पहले सीएम योगी शहर आकर ले सकते हैं तैयारियों का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
पीएम मोदी से पहले सीएम योगी शहर आकर ले सकते हैं तैयारियों का जायजा


कानपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। पीएम नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। पीएम से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 16 अप्रैल को शहर आ सकते हैं। जिसको लेकर कानपुर प्रशासन संयुक्त रूप से मौके का मुआयना कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर निराला नगर स्थित रेलवे मैदान का जायजा लिया।

बताते चलें कि इस मैदान पर पहले भी पीएम मोदी जनसभा कर चुके हैं। इस बार भी पीएम इसी मैदान से ऑनलाइन कई योजनाओं का लोकार्पण कर सकते हैं लेकिन उससे पहले तैयारियों की जमीनी हकीकत परखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 16 अप्रैल को शहर आ सकते हैं। स्थितियों का जायजा लेने के साथ ही तैयारियों की समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं।

इसी तरह पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत पार्किंग की व्यवस्था के लिए किदवई नगर स्थित इंदिरा पार्क का जायजा लिया गया। साथ ही सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था वीआईपी मूवमेंट, आम जनता की सुविधा तथा कार्यक्रम स्थल की निगरानी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story

News Hub