मुरादाबाद में दो स्थानों से शुरू की गोशाला के पंचगव्य उत्पादों की बिक्री

मुरादाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। नगर निगम मुरादाबाद की ओर से पंचायत भवन के पास सेंट मेरी स्कूल के पास स्थित भवन में और लालबाग स्थित काली माता मंदिर परिसर में पंचगव्य उत्पादों की दुकानें खोली गई हैं। सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने उद्घाटन किया।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि कान्हा गोशाला द्वारा निर्मित हवन सामग्री की किटें भी इन दुकानों पर उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि गोशाला में 750 गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है। जहां गो-सेवा को बढ़ावा देने और गो-उत्पादों के समुचित उपयोग के लिए दिव्य हवन सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पंचगव्य उत्पादों की दुकानों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
उन्होंने अंत में बताया कि लोकोशेड, गुलाब बाड़ी और सीएल गुप्ता मोक्ष धाम सहित विभिन्न स्थानों पर गो-काष्ठ भंडारण केंद्र बनाए गए हैं, जिससे अंतिम संस्कार में पारम्परिक लकड़ी के स्थान पर गो-काष्ठ का उपयोग किया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल