मानदेय न मिलने से रोजगार सेवक परेशान
हाथरस, 3 अप्रैल (हि.स.)। तहसील के सहपऊ ब्लॉक में रोजगार सेवकों ने कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। पिछले 17 महीनों से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
रोजगार सेवकों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। वे कई वर्षों से कम वेतन पर पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। मनरेगा के अलावा आधार सर्वे, जीरो पॉवर्टी, विधानसभा और लोकसभा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी करते हैं। वेतन नहीं मिलने से सेवकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों की स्कूल फीस जमा करना भी मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार, सत्यप्रकाश राना, भूपेंद्र कुमार, शिशुपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, गिरेंद्र सिंह, संजय कुमार, चंद्रशेखर, बबलू, नरेश कुमार, राहुल कुमार, प्रताप सिंह और योगेश कुमार शामिल थे। रोजगार सेवकों ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान न होने का मुद्दा भी उठाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना