शिविर में दो सौ से ज्यादा गर्भवतियों की जांच

हाथरस, 3 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 213 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
सादाबाद केंद्र में 143 और सहपऊ केंद्र में 70 महिलाओं की जांच हुई। जांच के बाद 190 महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए रेफर किया गया। इनमें सादाबाद से 126 और सहपऊ से 64 महिलाएं शामिल हैं। जांच में सहपऊ केंद्र पर 6 और सादाबाद केंद्र पर 9 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था की श्रेणी में पाई गईं। दोनों केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है। खून की कमी वाली महिलाओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। सादाबाद केंद्र में नॉर्मल और सीजेरियन दोनों तरह के प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। सादाबाद सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर और सहपऊ सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रकाश मोहन ने उच्च जोखिम वाली महिलाओं को किसी भी परेशानी पर तुरंत केंद्र में दिखाने की सलाह दी। सभी महिलाओं को आयरन की गोलियां दी गईं और पोषण के लिए फल भी वितरित किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना