चमोली के जिला आबकारी अधिकारी प्रशासनिक आधार पर देहरादून अटैच

WhatsApp Channel Join Now
चमोली के जिला आबकारी अधिकारी प्रशासनिक आधार पर देहरादून अटैच


चमोली के जिला आबकारी अधिकारी प्रशासनिक आधार पर देहरादून अटैच


देहरादून, 3 अप्रैल (हि.स.)। चमोली के जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी के बीच चल रही तनानती के बीच आज प्रमुख सचिव एल. फैनई ने जिला आबकारी अधिकारी चमोली दुर्गेश्वर त्रिपाठी को देहरादून आबकारी आयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक आधार पर संबंद्ध कर दिया है।

जिलाधिकारी चमोली ने जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी सहित 12 अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही सर्विस ब्रेक कर दी। इससे नाराज दुर्गेश त्रिपाठी ने डीएम पर अभद्रता का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर स्थानांतरण की मांग की। मंगलवार को यह वाकया हुआ और गुरुवार यानी आज जिला आबकारी अधिकारी को प्रशासनिक आधार पर देहरादून आबकारी आयुक्त कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। चमोली में जिला आबकारी अधिकारी के पद पर अग्रिम आदेशों तक वरिष्ठ आबकारी निरीक्षक को जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story

News Hub