(अपडेट) झंडेवालान एक्सटेंशन इमारत में लगी आग

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन इमारत में मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग चपेट में आकर इमारत के बाहर खड़ी पांच से छह वाहन भी जल गए।
सूचना मिलने पर दमकल की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास जारी है। आग किस वजह से लगी है, यह पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग के अनुसार इमारत के छत पर रखे एसी के आउट डोर में धमाका हुआ। जिसके कारण आग फैल गई।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार आग के दौरान एक एसी के फटने की भी सूचना मिली है, जिससे सामने की एक अन्य इमारत को नुकसान पहुंचा। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने को सूचना नहीं है।
पुलिस के अनुसार आग दोपहर करीब 2:30 बजे लगी। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली, जिससे आसपास की इमारतों को भी खतरा उत्पन्न हो गया था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि अन्य इमारतों के भी चपेट में आने की आशंका थी, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
इमारत में बैंक व ऑफिस :स्थानीय निवासी राज कुमार ने बताया कि उनकी अनारकली इमारत में मार्केटिंंग का ऑफिस है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे लोगों का शोर सुना। बाहर आकरदेखा तो पड़ोस की इमारत में आग लगी हुई थी। जिस इमारत में आग लगी वह चार मंजिला बना हुई है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर आईसीआईसीआई बैंक था। बैंक केभीतर तीन एटीएम भी लगे हुए थे। इमारत के आधे हिस्से में नीचे से ऊपर तक बैंक का था जबकि अन्य आधे हिस्से में प्राइवेट ऑफिस बने हुए थे। राजकुमारके अनुसार आग छत से नीचे तक पहुंच गई। आग लगने के दौरान धमाका भी हुआ था। घटना में इमारत के बाहर खड़ी पांच से छह वाहन भी जल गए।आग की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दमकल के अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि 2:24 बजे पर दमकल को आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा। आग बुझाने के बाद अब कूलिंग का काम शुरू हो चुका है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय निगम पार्षद मनीष चड्ढा ने बताया कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। न ही किसी के घायल होने या जलने की सूचना है। आग लगने की वजह की जांच की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी