ईद का जश्न: भाईचारे और मोहब्बत की खुशबू

मीरजापुर, 31 मार्च (हि.स.)। सफेद पोशाकों की रौनक, रंग-बिरंगी टोपियां और इत्र की भीनी-भीनी खुशबू से सराबोर माहौल—पूरा शहर जैसे एक खूबसूरत तस्वीर में ढल गया हो। मौका था ईद का, जहां हर तरफ ईद मुबारक की गूंज सुनाई दे रही थी। मस्जिदों और ईदगाहों की ओर जाते लोगों के चेहरे खुशियों से दमक रहे थे। बच्चे अपनी नई शेरवानी और कुर्तों में मुस्कुरा रहे थे, तो बुजुर्ग अपने पारंपरिक परिधानों में शाही अंदाज में नजर आ रही थी।
ईदगाहों में उमड़ी नमाजियों की भीड़ का दृश्य बेहद भावनात्मक था—कतारबद्ध सफेद पोशाकें, हाथ बांधे खड़े लोग और एक स्वर में की गई तकरीर। जैसे ही नमाज पूरी हुई, लोगों ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। दूर-दराज से आए रिश्तेदारों से मिलने का उत्साह हर चेहरे पर झलक रहा था।
सोशल मीडिया पर ईद की धूम
सोशल मीडिया भी ईद के रंग में रंगा नजर आया। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। किसी ने ईदगाह में ली गई तस्वीरें साझा कीं, तो किसी ने सेवइयों और बिरयानी की तस्वीरें पोस्ट कीं।
फैशन ट्रेंड: सफेद कुर्तों का जलवा
इस बार ईद पर सफेद कुर्तों और चिकनकारी पोशाकों का क्रेज छाया रहा। लखनवी चिकनकारी कुर्तों और पठानी सूट की खूब मांग रही। दुकानों पर गोल्डन बॉर्डर वाली टोपियां और इत्र की भी जबरदस्त बिक्री हुई। गुलाब, चंदन और मोगरे की खुशबू ने त्योहार को और खास बना दिया।
लजीज पकवानों से महका माहौल
ईद की असली मिठास सेवइयों और बिरयानी में नजर आई। बाजारों में सेवइयों की दुकानों पर लंबी कतारें देखी गईं। घरों में शाही टुकड़ा, फिरनी और तरह-तरह की मिठाइयां बनीं। हर गली से बिरयानी और तली हुई प्याज की खुशबू आ रही थी, जिसने पूरे माहौल को खुशगवार बना दिया।
हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल
ईद के इस जश्न में हिंदू भाइयों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने अपने मुस्लिम मित्रों को मुबारकबाद दी और सेवइयों का आनंद लिया। स्थानीय निवासी नियामत ने कहा कि ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान की साझी विरासत है।
यादगार बने ईद के लम्हे
छोटे बच्चों की ईद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। किसी ने 'अल्हम्दुलिल्लाह' लिखी टोपी पहनी थी, तो कोई नई पोशाक में मुस्कान बिखेर रहा था। किसी ने लाइव रेसिपी शेयर की, तो किसी ने अपने खूबसूरत लुक का फोटोशूट किया।
ईदी से बंटी खुशियां
ईद पर ईदी देने और लेने का उत्साह भी जोरों पर रहा। बड़े-बुजुर्गों ने बच्चों को ईदी देकर उनकी खुशियों को दोगुना कर दिया। दूर रहने वाले रिश्तेदारों ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी भावनाएं साझा कीं और पास के लोग गले मिलकर प्यार जताते नजर आए।
प्रशासन की कड़ी निगरानी में सकुशल संपन्न हुआ पर्व
जिले में ईद का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहा। आईजी आरपी सिंह और एसएसपी सोमेन वर्मा सहित तमाम अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया और पर्व को सुरक्षित व सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा