बस से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

WhatsApp Channel Join Now
बस से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत


कस्बे के मथुरा बस अड्डा पर रोडवेज बस में चढ़ते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा

हाथरस,17 मार्च (हि.स.)। मथुरा तिराहा स्थित भारत रत्न चौधरी चरण सिंह बस स्टैंड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक 19 वर्षीय युवक की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कुरसंडा ग्राम पंचायत के गांव थलुगढ़ी का रहने वाला आंसू अपनी चाची को मोटरसाइकिल से बस स्टैंड तक लाया था। चाची को बस में बिठाने के बाद वह मिठाई की दुकान पर गया। जब वह मिठाई का डिब्बा लेकर चाची को देने बस में चढ़ रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया। वह बस के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाथरस भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story