स्वामी रूपेन्द्र महाराज ने नागपुर में हुई हिंसा की निंदा की
Mar 18, 2025, 13:40 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
हरिद्वार, 18 मार्च (हि.स.)। प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हिंसा की घटना निंदनीय है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि औरंगजेब एक आक्रांता था, उसका इस देश में कोई सम्मान नहीं है। औरंगजेब के प्रति सम्मान का भाव रखना और उसको नायक बताना हमारे महापुरुषों का अपमान है। अपमान उन शहीदों का भी है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। उन्होंने घटना को लेकर महाराष्ट्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

