भारत-पाक युद्ध में अपनी ताकत दिखा चुका टैंक टी-55 को मई से देख सकेंगे पीतलनगरवासी

WhatsApp Channel Join Now
भारत-पाक युद्ध में अपनी ताकत दिखा चुका टैंक टी-55 को मई से देख सकेंगे पीतलनगरवासी


मुरादाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के निर्माणाधीन युद्ध स्मारक परिसर में रखे गए 1965 व 1971 भारत-पाक युद्ध में अपनी ताकत दिखा चुके टैंक टी-55 को मई माह से मुरादाबाद की जनता देख पाएगी। दो दिन पहले इस टैंक काे उतारने में सुपरक्रेन फंस गई थी। इसके बाद पांच बड़ी क्रेनों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद टैंक को ट्राले से उतार कर युद्ध स्मारक परिसर में रखवाया गया था।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने मंगलवार को बताया कि नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत बुद्धि विहार में आवास विकास के कार्यालय के पास युद्ध स्मारक स्थल बनाया जा रहा है। अप्रैल के अंत तक इस युद्ध स्मारक स्थल का निर्माण काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक और भारत-पाक युद्ध में अपनी ताकत दिखा चुका टैंक टी-55 नगर निगम के प्रयास से पुणे स्थित सेना के कार्यालय से मंगवाया गया है। इसे रंग रोगन करके स्थापित कराया जाएगा। मई माह में उदघाटन के बाद इसे मुरादाबाद की जनता देखेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story

News Hub