दादा गुरुजी की माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, पूजा-अर्चना की




मुख्यमंत्री ने कहा- ओंकारेश्वर धाम भी महाकाल की तरह जगमगाएगा
भोपाल, 18 मार्च (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी की तृतीय चरण माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने माँ नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना की और गुरुजी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, स्थानीय विधायकगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी महाराज का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूज्य दादा गुरु जी महाराज ने मां नर्मदा की स्वच्छता और अविरल प्रवाह के लिए जो व्रत और संकल्प लिए हैं, उस पवित्र ध्येय की प्राप्ति में हम सब सहभागी हैं। पुण्य सलिला मां नर्मदा की कृपा से प्रदेश में सुख, समृद्धि और खुशहाली की दिव्य ज्योत देदीप्यमान रहे, सबका मंगल एवं कल्याण हो, यही प्रार्थना है।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अवधूत सिद्ध महायोगी दादा गुरुजी के साथ खंडवा जिले में स्थित श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पूजन व जलाभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सिद्धिविनायक भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के साथ देवाधिदेव महादेव के दर्शन किए। करुणानिधान महादेव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना की।
धार्मिक पर्यटन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने भोपाल से प्रस्थान के पहले मीडिया के लिए जारी संदेश में कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी धर्म स्थलों के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सौभाग्य का विषय है कि हमारे प्रदेश में महाकालेश्वर और ममलेश्वर दो ज्योतिर्लिंग विद्यमान हैं। सिंहस्थ से पहले ओंकारेश्वर धाम को महाकाल की तरह जगमगाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्थाओं के प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार की योजनाओं से आस्था के इन केंद्रों की दिव्यता- भव्यता और अधिक बढ़ेगी तथा प्रदेश के प्रति लोगों के आकर्षण और प्रेम में भी वृद्धि होगी ।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत