रामपथ पर बिछाई जाएगी मैटिंग, होगा पानी का छिड़काव

WhatsApp Channel Join Now
रामपथ पर बिछाई जाएगी मैटिंग, होगा पानी का छिड़काव


-चैत्र रामनवमी मेला की तैयारी में जुटा नगर निगम

-नगर आयुक्त ने बैठक कर दिए समय से व्यवस्था के निर्देश

अयोध्या, 27 मार्च (हि.स.)। भगवान राम के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में चिलचिलाती धूप के कारण किसी तरह की कठिनाई न हो, इसके लिए श्रृंगारहाट से रामपथ के गेट नंबर तीन तक मैटिंग बिछाई जाएगी और उस पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। यह निर्देश नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने नवरात्रि एवं रामनवमी मेला की तैयारी बैठक में मुख्य अभियंता सिविल एवं सहायक अभियंता जलकर को दिए।

अयोध्या का प्रसिद्ध चैत्र रामनवमी मेला आगामी 30 मार्च से प्रारंभ होकर छह अप्रैल राम जन्मोत्सव तक निरंतर चलेगा, जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस मेले के दृष्टिगत नगर आयुक्त महोदय ने धर्मपथ, भक्तिपथ, दर्शन पथ एवं घाटों पर स्थापित वाटर कियास्क, वाटर एटीएम एवं स्टैंड पोस्ट का निरीक्षण कर 28 मार्च तक आवश्यक मरम्मत कराकर क्रियाशील कराने तथा चिन्हित स्थलों पर पेयजल पॉइंट की पुनर्स्थापना पूर्ण करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ जलकर प्रभारी, सहायक अभियंता जल एवं और अवर अभियंता जल की टीम को दिए।

उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त पादुका स्टैंड को राज सदन एवं बिरला के सामने, कौशलेश कुंज के बेसमेंट में रखवाने का निर्देश दिया। पादुका सेवा के लिए आवश्यक टोकन की व्यवस्था 28 तारीख से पूर्ण करने का निर्देश मुख्य अभियंता सिविल एवं अधिशासी अभियंता सिविल को दिए।

उन्होंने अयोध्या धाम के विभिन्न स्थानों पर स्थापित बायो टॉयलेट की सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर हैंड वॉश, फिनायल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जोनल अधिकारी, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को बायो टॉयलेट के नियमित डिस्लजिंग का कार्य कराने, शौचालय पर रेट लिस्ट लगवाने तथा निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की जांच करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अयोध्या धाम के प्रमुख मार्गों के साथ आंतरिक गलियों में सफाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण करने को कहा। नगर आयुक्त ने कहा कि मठ मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए जोनल अधिकारी संविधान का पर्यवेक्षण करते हुए उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने हिदायत दी कि सामुदायिक शौचालय की स्वच्छता के लिए सुपरवाइजर पूर्ण रूप से ही उत्तरदाई होंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए क्वीन हो पार्क में निर्मित रैन बसेरा एवं निषाद राज आश्रय स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कमियों को तत्काल दूर करने, मार्ग प्रकाश व्यवस्था का परीक्षण कर सभी प्रकाश बिंदुओं को क्रियाशील करने, पार्किंग एवं अन्य स्थलों पर आवश्यकता अनुसार प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त, वरिष्ठ प्रभारी पथ प्रकाश, अवर अभियंता विद्युत/यांत्रिक को दिए।

बैठक में अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, वागीश कुमार शुक्ल, सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार गुप्त, सहायक अभियंता सिविल राजपत यादव व आस्था गुप्त, सहायक अभियंता जल जयकुमार और अवर अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक जाह्नवी सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story

News Hub