साधक को अमोघ फल प्रदान करती है मां भगवती की आराधना: रोहित गिरि

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 4 अप्रैल (हि.स.)। मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरि महाराज ने कहा कि मां चंडी देवी की आराधना से हम सभी इस लोक में सुख का अनुभव करते हैं। मां चंडी देवी जगत की अधिष्ठात्रि देवी हैं। भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करती हैं।

नवरात्रि पर्व की सप्तमी पर नील पर्वत स्थित मां चंडी देवी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत रोहित गिरि महाराज ने कहा कि मां की उपासना से व्यक्ति में तप, त्याग, संयम एवं सदाचार की वृद्धि होती है। जीवन के कठिन से कठिन समय में भी व्यक्ति अपने पथ से विचलित नहीं होता है। इसलिए मां भगवती परम कल्याणकारी है। उन्होंने कहा कि माता की शक्ति के प्रभाव से जीवन की सारी विपदाएं दूर होती हैं। वास्तव में नवरात्रि का समय देवी शक्ति के सम्मान और भक्ति में लीन रहकर आशीर्वाद प्राप्त करने का शुभ अवसर है। माता के सभी स्वरूपों की सात्विक मन से आराधना करने पर व्यक्ति का जीवन धन-धान्य, सुख समृद्धि, यश-वैभव से परिपूर्ण हो जाता है।

महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्रि में प्रत्येक व्यक्ति को यदि माँ की कृपा का पात्र बनना है, तो माँ स्वरूप बालिकाओं का पूजन अवश्य करना चाहिए। कन्या पूजन से देवी भगवती अति प्रसन्न होकर साधक को अमोघ फल प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित अमित बेलवाल, पंडित ओमप्रकाश देशवाल शास्त्री, पंडित मनमोहन कंडवाल, पंडित नवल किशोर, पंडित रोहित डबराल, पंडित राजकुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र बिष्ट, संदीप नेगी, विकास बिष्ट, सोनू कुमार, विजय मोहन, मनोज डोभाल, अवनीश त्रिपाठी, त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story