मुस्लिम समाज के लोगों ने फूंका शादाब शम्स का पुतला

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 4 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान के बाद पिरान कलियर में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने कलियर के पीपल चौक पर इक्कट्ठा होकर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का पुतला दहन किया और एक मांग पत्र थानाध्यक्ष के माध्यम से रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नाम ज्ञापन दिया।

शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद पिरान कलियर के युवा और बुजुर्ग इक्कट्ठा होकर पीपल चौक पहुंचे और उन्होंने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का पुतला फूंककर नारेबाजी की। वक्फ बिल का विरोध करने वाले मुसलमानों पर शादाब शम्स ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल का विरोध करने वाले मुस्लिम संगठन और विपक्ष बिल के बहाने मुसलमानों को बहकाने का काम कर रहे हैं। उनके इस बयान के बाद मुसलमानों में उनके खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया और उनके पुतले फूंककर विरोध किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत की हैं। उन्होंने मीडिया में एक बयान दिया था कि जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नहीं वो मुसलमान नहीं। हम भारतीय मुसलमान है और देश के प्रधानमंत्री का बहुत ही मान सम्मान करते हैं। शादाब शम्स कोई मुफ्ती या मुस्लिम समाज में उलेमा नहीं है, वह तय नहीं करेंगे की कौन मुसलमान है कौन नहीं है। भारत देश में पूर्व में भी प्रधानमंत्री रहे हैं और मुस्लिम समाज ने हमेशा ही उनका सम्मान किया है। शादाब शम्स कौन होते हैं मुस्लिम समुदाय को प्रमाण देने वाले कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने वाले ही मुसलमान हैं।

उन्होंने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान को मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत करने वाला बताया और शादाब शम्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान मोइन साबरी, राशिद रहीस, जावेद साबरी, भूरा गोल्डनज, एडवोकेट तस्लीम, इसरार शरीफ, मुंतहीद, नईम, अबरार, गुलशेर राणा, शहजाद अली, दानिश इमरान, उमर, रहीस डिस, शाहनवाज, गुलफाम साबरी, नजीम, गुलजार चौधरी, इरफान साबरी, आश मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story