नीमचः कर्नाटक के राज्यपाल गेहलोत ने हरकियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की

WhatsApp Channel Join Now
नीमचः कर्नाटक के राज्यपाल गेहलोत ने हरकियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की


- हनुमान जयंती पर आयोजित यज्ञ हवन में दी आहुतियां

नीमच, 12 अप्रैल (हि.स.)।कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को नीमच जिले के सुप्रसिद्ध श्री संकट मोचन हरकियाखाल बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ हवन में शामिल होकर मंत्रौचार के साथ आहुतियां दीं। उन्होंने यज्ञ हवन की पूर्णाहुति में भी शामिल होकर आहुतियां दी और आरती में भी भाग लिया।

इस अवसर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायकगण दिलीप सिंह परिहार, चंदर सिंह सिसोदिया, हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया व जितेंद्र गेहलोत, नीमच नगर पालिका की अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, वैश्य समाज के संतोष चोपड़ा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंदिर समिति के पदाधिकारी, एसपी अंकित जायसवाल, एसडीएम संजीव साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा, समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर एवं पगड़ी पहनाकर समिति की ओर से स्वागत, अभिनंदन किया गया। प्रारंभ में राज्यपाल गेहलोत के श्री हरकीयाखाल बालाजी मंदिर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से एसपी अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एसडीएम संजीव साहू ने उनकी अगवानी कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub