धामी सरकार के तीन वर्ष सेवा, सुशासन व विकास को रहे समर्पित: देवेन्द्र भसीन

WhatsApp Channel Join Now




हरिद्वार, 22 मार्च (हि.स.)।धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 22 से 30 मार्च तक पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान कई बहुउद्देशीय शिविरों का भी आयोजन होगा। यह जानकारी राज्य सरकार में दायित्वधारी डॉ. देवेन्द्र भसीन ने दी।

हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि 23 मार्च को धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल के गौरवपूर्ण तीन वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, जिसको लेकर भाजपा 22 से 30 मार्च एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जनता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में समान नागरिक संहिता, सशक्त भू कानून, सख्त नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून, महिला आरक्षण व राज्य आंदोलनकारी आरक्षण जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाकर जनता के हित के कार्य किए व आगे भी इसी तरह के जनहितकारी निर्णय लेने के लिए भाजपा सरकार प्रयासरत रहेगी।

उन्होंने कहा कि ये तीन वर्ष हमारी सनातन संस्कृति, उत्तराखंड की रक्षा व विरासत के तौर पर भी जाने जाएंगे। इन तीन वर्षों में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास, मातृ शक्ति के सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार, पूर्व सैनिकों, किसानों, व्यापारियों व समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण के रूप में लगाए गए। इसके अलावा शीतकालीन यात्रा के साथ ही उत्तराखंड का पर्यटन अब बारह मासी हो गया है, जो उत्तराखंड की आर्थिक सेहत भी सुधारने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के युवाओं के रोजगार पर बल देने का ही नतीजा है कि 24 हजार रिक्त सरकारी पदों में से 19 हजार पदों पर पारदर्शिता से नियुक्तियां प्रदान की गई। धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का ही नतीजा है कि पिछले तीन वर्षां में भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों को जेल भेजा गया और यह प्रक्रिया निरन्तर जारी है। वहीं महिला सशक्तिकरण को सार्थक करते हुए 30 हजार महिलाओं को स्वरोजगार से सीधे जोड़ा गया जिनका लाभ महिलाएं उठा रही है।

इसके अलावा पूर्व सैनिकों के हितों के लिए भी इन तीन वर्षों में कई कदम उठाए गए है।

डा. भसीन ने कहा राज्य के विकास में कनेक्टविटी की विशेष भूमिका रही है। इसलिए राज्य में सड़क रेल हवाई मार्गों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सवीन कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर व जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story