अपहरण के आरोपित को हिमाचल से दबोचा, अपहृता सकुशल बरामद
हरिद्वार, 4 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के ग्राम भलस्वागाज थाना झबरेड़ा हरिद्वार ने 23 मार्च को अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण के सम्बन्ध में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस ने नाबालिग की तलाश की, किन्तु अपहरण का आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर रहा। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित को 2 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के थाना पालमपुर जिला कांगड़ा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपित को हरिद्वार ले आयी। पुलिस ने अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया। आरोपित का नाम पता आशीष कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी नाथौड़ी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर बताया गया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला