युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप: फाइनल में जयपुर पिंक कब्स से भिड़ेगी युवा योद्धास

हरिद्वार, 03 अप्रैल (हि.स.)। युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में युवा योद्धास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वारियर्ज़ के.सी. को 15 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उनका मुकाबला जयपुर पिंक कब्स से होगा, जो पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में युवा योद्धाओं ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और 6-0 की बढ़त बना ली। लगातार दो बार ऑल आउट करते हुए उन्होंने हाफ टाइम तक स्कोर 22-9 तक पहुंचा दिया। दूसरे हाफ में उन्होंने अपनी पकड़ बनाए रखी और अंततः 39-21 से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में शिवम सिंह ने 10 रेड अंक अर्जित किए और सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे, जबकि रवि ने 7 टैकल अंक हासिल कर बेहतरीन डिफेंस दिखाया।
जयपुर पिंक कब्स और युवा योद्धास टूर्नामेंट में अब तक तीन बार आमने-सामने आ चुके हैं और हर बार जयपुर पिंक कब्स ने बाजी मारी है। पूल स्टेज में जयपुर पिंक कब्स ने 36-33 से करीबी जीत दर्ज की थी। इसके बाद हेड-टू-हेड राउंड में भी जयपुर पिंक कब्स ने 44-29 और 33-26 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।
युवा योद्धास को प्लेऑफ के जरिए फाइनल में पहुंचने का मौका मिला, जहां उन्होंने पहले एलिमिनेटर में युवा मुंबा को 38-27 से हराया और फिर सेमीफाइनल में वारियर्ज़ के.सी. को शिकस्त दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय