उत्तराखंड में नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार संभाला

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार संभाला


देहरादून, 31 मार्च (हि.स.)। नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कहा कि सरकार की नीतियों का राज्य के विकास में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना प्रशासन की प्राथमिकता है। आजीविका, रोजगार, कौशल विकास व रिवर्स माइग्रेशन भी उनकी प्रमुख प्राथमिकताओ में है। आजीविका के नए-नए अवसरो पर काम करना और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना राज्य की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शहरीकरण व राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र भी एक बड़ी चुनौती है। शहरों को बेहतर करना और स्वास्थ्य सेवाओं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर कार्य करना होगा। जल संरक्षण भी एक बड़ा मुद्दा है, जल संकट का सामना पूरी दुनिया कर रही है। इन मुख्य मुद्दों पर आम नागरिक के हित में धरातल पर प्रभावी कार्य करने की जरूरत है।

राज्य की वित्तीय स्थिति पर नव नियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कहा कि नए संसाधनों की खोज और वर्तमान संसाधनों को बढ़ाने पर निरंतर कार्य करने से वित्त प्रबंधन को मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर सचिवालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

---

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story

News Hub