वाराणसी : सड़क चौड़ीकरण का सर्वे करने गई टीम को चप्पल से मारा, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

marpit
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के कुरौना बाजार में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चल रहे सर्वे कार्य के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया। जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे कर रही टीम के सदस्यों के साथ गालीगलौज और मारपीट की घटना सामने आई है। मामले में जंसा पुलिस ने कुरौना गांव निवासी राजू और अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह शिकायत कार्यदायी संस्था के मानव संसाधन प्रबंधक अभिषेक सिंह (निवासी मठिया, चंपारण, बिहार) द्वारा दी गई थी।

 

सहायक प्रबंधक (लाइजनिंग) राहुल शर्मा, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाने के अलमासपुर के निवासी हैं, ने बताया कि जब उनकी टीम अधिग्रहीत भूमि का सर्वे कर रही थी, उसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया।

विरोध के दौरान टीम के सदस्यों से गालीगलौज की गई और धक्का-मुक्की हुई। जब टीम ने आपत्ति जताई, तो आरोपितों ने चप्पल फेंककर हमला किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। 

Share this story

News Hub