काशी विद्यापीठ में 21 अप्रैल को मौखिक परीक्षा, 24 को शोध समिति की बैठक

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक गतिविधियों की रफ्तार तेज हो गई है। समाज कार्य विभाग में 24 अप्रैल को शोध समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र मोहन वर्मा ने जानकारी दी कि इस बैठक में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के कोर्स वर्क उत्तीर्ण छात्र, 2022-23 एवं 2023-24 सत्र की शोध प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी, तथा नेट/जेआरएफ के माध्यम से प्रवेश परीक्षा से मुक्त अभ्यर्थियों के लिए शोध साक्षात्कार एवं पीपीटी प्रस्तुतिकरण कराया जाएगा। बैठक सुबह 11 बजे विभागाध्यक्ष के कक्ष में शुरू होगी।
इसी क्रम में विधि विभाग में बी.ए. एल-एल.बी. (पंचवर्षीय पाठ्यक्रम) तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की मौखिक परीक्षाएं 21, 22 और 23 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी। वहीं एल-एल.एम. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा 24 और 25 अप्रैल को होगी।
विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने बताया कि सभी परीक्षाएं पूर्वाह्न 11 बजे से विधि विभाग में होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण/अनुकरण अभ्यास पुस्तिका के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि छात्र बिना पुस्तिका के आते हैं तो उनकी मौखिक परीक्षा नहीं हो पाएगी। दोनों विभागों की इन शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर छात्रों में उत्साह का माहौल है।