Varanasi Weather : वाराणसी में आंधी के साथ बूंदाबांदी, उखड़ गए पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित, जानिये आगे के मौसम का हाल

वाराणसी। रविवार की सुबह वाराणसी और आसपास के जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। शनिवार की शाम तक मौसम सामान्य बना रहा, वहीं रविवार सुबह से ही तेज धूल भरी आंधी चली। थोड़ी देर बाद बूंदाबांदी भी होने लगी। तेज हवा से कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आईएमडी के अनुसार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
Also Read - एयर शो : रांची डीसी ने राज्यपाल को दिया आमंत्रण
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही तेज हवा और बारिश की चेतावनी जारी की थी। वाराणसी सहित आस-पास के जनपदों में मौसम परिवर्तन से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली, लेकिन तेज हवाओं के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये हवाएं और ओलावृष्टि बागवानी, खेतों में खड़ी फसलों और बागानों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं। साथ ही खुले इलाकों में रहने वाले लोगों और मवेशियों के घायल होने का खतरा बना हुआ है। कमजोर संरचनाओं, कच्चे घरों और झोपड़ियों को भी आंशिक नुकसान होने की आशंका जताई गई है।
आईएमडी ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि जब तक स्थिति सामान्य न हो, तब तक घर के अंदर ही रहें। खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही, पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और कंक्रीट की सतहों के संपर्क में न आएं। धूल भरी आंधी के साथ वाराणसी में हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। आसमान में बादल छाए हुए हैं। आंधी-बारिश के चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को भीगने से बचने के लिए इधर-उधर शरण लेनी पड़ी।