मानगढ़ धाम सनातनी पावन स्थल है: डॉ. रावत

उदयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने गुरुवार को लोकसभा में मानगढ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने तथा उस पर वेब सीरिज बनाने की मांग की।
शून्यकाल के दौरान सांसद डॉ. रावत ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान 1908 से 1913 के दौरान राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमा पर मानगढ आंदोलन हुआ था। उसमें गोविंद गुरु के नेतृत्व में भील भक्तों ने वैदिक हवन, यज्ञ, महादेवजी की भक्ति, गुरु भक्ति, पूर्णिमा का मेला भगवा ध्वज लेकर सामाजिक समरसता के आधार पर आंदोलन किया। यहां जो गीत गाए गए, उसमें भारत के जम्बूखंड को लेकर एक प्रतीकात्मक गीत भी गाया गया। यह उस वक्त औपनिवेशिक सत्ता के खिलाफ एक बडा आंदोलन था। डॉ. रावत ने कहा कि आदिवासियों की शहादत की गाथा विश्व के सामने नहीं आ पाई। स्वाधीनता के इस भाव को लेते हुए इस गाथा का लेखन हो, प्रकाशन हो और वेब सीरिज भी बनाई जा सकती है। आरआरआर फिल्म की तर्ज पर फिल्म का निर्माण भी किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता