वाराणसी : मंडुवाडीह फ्लाईओवर के नीचे चल रहीं अवैध दुकानें हटेंगी, महापौर ने दिए निर्देश, निगम की सुविधाओं का जाना हाल

वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के मीटिंग सभागार में नगर निगम और जल निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें शहर के विकास, सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति, अतिक्रमण हटाने, सौंदर्यीकरण और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंडुवाडीह फ्लाईओवर के नीचे चल रही अवैध दुकानों को हटवाने के निर्देश दिए।
प्रकाश व्यवस्था और सड़क मरम्मत पर विशेष ध्यान
महापौर ने आलोक विभाग और सामान्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन-जिन स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करनी है और गली/मार्ग मरम्मत की जरूरत है, वहां तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, लाजपत नगर क्षेत्र का सर्वेक्षण कर वहां की सीवर, पानी, सड़क, प्रकाश व्यवस्था, सफाई आदि की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का आदेश दिया।
अतिक्रमण हटाने और सौंदर्यीकरण की योजना
महापौर ने निर्देश दिया कि मंडुआडीह फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से चल रही दुकानों को हटाया जाए और वहां नगर निगम द्वारा वाहन पार्किंग का संचालन शुरू किया जाए। इसी तरह, चौकाघाट पुल के नीचे अतिक्रमण हटाकर वहां गमले और पेड़-पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाए।
हरीतिमा और स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से महापौर ने आदेश दिया कि सेंट्रल जेल, कचहरी, पुलिस लाइन और चौकाघाट मार्ग के डिवाइडरों पर अच्छे किस्म के पेड़-पौधे लगाए जाएं। इसके अलावा, अंधरापुल और चौकाघाट ओवरब्रिज के नीचे जाली लगाकर हर रंग के गुलाब के पौधे लगाए जाएं।
जलकर और गृहकर वसूली की नई व्यवस्था
महापौर ने आदेश दिया कि वर्ष 2024-25 में नगर निगम गृहकर वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र दिया जाए, जबकि लापरवाह कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। जलकल विभाग को निर्देश दिया गया कि जिन भवनों में एक से अधिक पानी/सीवर के कनेक्शन हैं, उन्हें नियमों के तहत नियमित किया जाए। इसके अलावा, बिजली विभाग की तर्ज पर गृहकर और जलकर/सीवरकर की भुगतान सूचना गृहस्वामियों के मोबाइल नंबर पर भेजने के लिए डैशबोर्ड प्रणाली लागू करने का निर्देश दिया गया।
जल आपूर्ति की बेहतरी के लिए ठोस कदम
महापौर ने जल निगम को निर्देश दिया कि नगर के 18 वार्डों में पेयजल आपूर्ति हेतु डीपीआर 22 अप्रैल 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए। इसके साथ ही, चौकाघाट, मलदहिया, सिगरा (शहीद उद्यान पार्क) और अनंता कॉलोनी में ओवरहेड टैंक से जल आपूर्ति 5 अप्रैल 2025 तक शुरू करने का आदेश दिया गया।
सफाई व्यवस्था और जल निकासी के लिए निर्देश
महापौर ने निर्देश दिया कि नगर निगम की सुपर-शाकर मशीन से सीवर की समस्या का निवारण कराया जाए। पुलिस लाइन चौराहे के पास सड़क धंसने की आशंका को देखते हुए समाचार पत्रों में इसकी सूचना प्रकाशित करने का भी आदेश दिया गया। नाला सफाई अभियान को प्रभावी बनाने के लिए कहा गया कि सभी छोटे और बड़े नालों की सफाई समय से पूरी की जाए और स्थलीय निरीक्षण के बाद ही कार्यदायी संस्था का भुगतान किया जाए। इसी के साथ, बरसात से पहले सभी सीवर लाइनों की सफाई 30 जून 2025 तक पूरी करने का आदेश दिया गया।
नगर में 40 नए ट्यूबवेल और जल संकट से निपटने की तैयारी
महापौर ने नगर में 40 नए ट्यूबवेल लगाने के लिए 15 मई 2025 तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, बरसात के दौरान जलभराव से निपटने के लिए मोटर पंपों की पर्याप्त व्यवस्था करने का भी आदेश दिया गया।
सफाई अभियान और कचरा प्रबंधन
नगर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम की जांच की गई और जिन गाड़ियों में यह सुविधा नहीं है, उनमें जल्द से जल्द जीपीएस लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, नगर में 3000-4000 चाय-पान की दुकानों पर उच्च गुणवत्ता वाले डस्टबिन लगाने का निर्णय लिया गया, ताकि गंदगी को कम किया जा सके। इन डस्टबिनों को सीकड़ से बांधने और इनकी दैनिक सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
बंदरों की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण
महापौर ने नगर में बंदरों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अनुभवी संस्था की मदद से इस समस्या का समाधान किया जाए।
नवरात्रि के दौरान मांस-मछली की दुकानों पर प्रतिबंध
महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नवरात्रि के दौरान मांस और मछली की दुकानों को बंद कराया जाए और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
राहगीरों के लिए जल सेवा और वाटर कूलर की स्थापना
गर्मी के मौसम को देखते हुए महापौर ने कहा कि नगर में सभी स्टैंड पोस्टों को दुरुस्त किया जाए ताकि राहगीरों को पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके। इसके अलावा, लंका, अस्सी, गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट, राजघाट, ट्रॉमा सेंटर, मंडुआडीह, रथयात्रा, चितरंजन पार्क, मैदागिन और रविदास गेट सहित प्रमुख स्थलों पर आरओ वाटर कूलर लगाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, जितेंद्र कुमार आनंद, समस्त जोनल अधिकारी, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, जल निगम के अधिकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। महापौर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर के विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और शहर को साफ-सुथरा, हरा-भरा एवं सुंदर बनाया जाए।