गर्मियों में शरीफा से बनाएं ये टेस्टी आईस्क्रीम, बच्चे से लेकर बड़ा हर कोई करेगा पसंद

m
WhatsApp Channel Join Now

गर्मियों का मौसम आते ही सबसे पहले ठंडी-ठंडी चीजें खाने का मन होता है। जिसमें मोस्ट फेवरेट आईस्क्रीम को आखिर कौन भूल सकता है। बच्चे हो या बड़े हर कोई आइसक्रीम खाने का दीवाना होता है। गर्मी के मौसम में आइसक्रीम खाने से शरीर में तुरंत ठंडक का एहसास होने लगता है। आज मार्केट में कई तरह की आइसक्रीम बिकने लगी हैं। जिनमें से अधिकतर फलों से बनी होती है। बाजार के अलावा हम घरों में भी फ्रूट्स की आइसक्रीम जमा लेते हैं। जिनका स्वाद बच्चों से लेकर बड़े हर किसी को पसंद आता है। ऐसे में यदि आप हर बार एक ही तरह की आइसक्रीम खाकर बोर हो चुकी हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में सीताफल यानी शरीफा की आइसक्रीम बनाने की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। पोषक तत्वों से भरपूर यह आइसक्रीम टेस्ट के साथ आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगी। इसकी नेचुरल मिठास और क्रीमी टेक्सचर आपके परिवार और मेहमानों को बेहद पसंद आने वाला है। आइए फिर बिना देर किए हुए जान लेते हैं इसको बनाने की विधि।

सामग्री
शरीफा (सीताफल)- 4 अच्छे पके हुए
दूध- 1 कप फुल क्रीम
कंडेंस्ड मिल्क- ½ कप
फ्रेश क्रीम- 1 कप
चीनी- 2 टेबलस्पून (पिसी हुई)
ड्राई फ्रूट्स- गार्निश के लिए
वनीला एसेंस- 1 टेबलस्पून

fruit ice cream

बनाने की विधि
सबसे पहले आपको सीताफल के बीज और गुदा निकालकर अलग कर लेना है।अब आपको एक बर्तन में दूध निकालकर उसको अच्छी तरह उबाल लेना है और फिर इसे ठंडा कर लें।इसके बाद इसमें आपको कंडेंस्ड मिल्क और फ्रेश क्रीम डालकर ब्लेंड कर लेना है।फिर इसमें आपको शरीफे का गूदा और और पिसी हुई चीनी डालकर फिर ब्लेंड करना है।आखिर में आप इसमें वनीला एसेंस डालकर चम्मच की मदद से मिक्स करें।अब आप इस मिश्रण को किसी कंटेनर या डब्बे में निकालकर एक समान कर दें।ऊपर से बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके फ्रीजर में सेट होने रख दें।करीब 8-10 घंटे या पूरी रात जम जाने के बाद सुबह स्कूप की मदद से निकालकर सर्व करें।

apple custord

टिप्स
आप सीताफल की आइसक्रीम में चीनी नहीं भी डाल सकती हैं।हमेशा शरीफा की आइसक्रीम में फ्रेश क्रीम का जरूर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से स्वाद दोगुना और क्रीमी टेक्स्चर आएगा।आप वनीला एसेंस की जगह कोई और फ्लेवर या चोको चिप्स और टूटी फ्रूटी का भी यूज कर सकती हैं।शरीफा का गूदा अच्छी तरह ब्लेंड करके स्मूद कर लेना चाहिए।

Share this story

News Hub