मप्र : मऊगंज की घटना में शहीद हुए रामचरण गौतम पंच तत्व में विलीन, राज्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
मप्र : मऊगंज की घटना में शहीद हुए रामचरण गौतम पंच तत्व में विलीन, राज्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि


सतना, 16 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुए हमले में कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले एएसआई (25वीं बटालियन) रामचरण गौतम पंच तत्व में विलीन हो गए। रविवार को उनके गृह ग्राम सतना जिले के गुलुवा पवइया में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्माचीर मौजूद रहे।

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने मऊगंज में कर्तव्य पालन के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में रैगांव विधानसभा अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के पवइया गांव निवासी एएसआई रामचरण गौतम के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक और हृदय विदारक है। राज्यमंत्री ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि समाज और पूरे प्रशासनिक तंत्र की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे, और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। रामचरण गौतम का कर्तव्यनिष्ठ जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा। उनकी वीरता और समर्पण को कोटि-कोटि नमन है।

मऊगंज की दुर्घटना में कर्तव्य के दौरान शहीद एएसएफ के एएसआई रामचरण गौतम का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम सतना जिले के गुलुवा पवइया में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम एलआर जांगडे ने भी गुलवा पवइया पहुंचकर कर्तव्य पालन के दौरान हुई दुर्घटना में एएसआई रामचरण गौतम के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub