ग्वालियरः खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अनियमितता मिलने पर दो फर्मों को किया सील

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अनियमितता मिलने पर दो फर्मों को किया सील


ग्वालियर, 27 मार्च (हि.स.)। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिलने पर दो फर्मो को सील्ड कर दिया गया है। इनमें एबी रोड ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फर्म ग्वालियर इंटरप्राइजेज व ए ए इंटरप्राइजेज घास मंडी शामिल है।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि विभाग की टीम ने गुरुवार को एबी रोड ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फर्म ग्वालियर इंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया गया। मौके पर फर्म का संचालन कर रहे बृजेश शिवहरे के द्वारा पानी की बोतलों को पैक किया जा रहा था। फर्म संचालक के द्वारा थंडर, एक्वा न्यू एवं एजोरा नाम से फ्लेवर्ड प्यूरीफायर वॉटर पानी की बोतले पैक की जा रही थी। मौके पर फर्म संचालक ने फर्म का मालिक गायत्री शिवहरे को बताया और इस संबंध में फूड रजिस्ट्रेशन की कॉपी दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने निरीक्षण करने पर विभिन्न नाम की एक्वा न्यू एवं एजारो नाम से पैक्ड की जा रही पानी बोतलों के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया की एक्वा न्यू की बोतलों को अनुबंध के द्वारा पैक किया जा रहा है। अनुबंध की कॉपी मांगे जाने पर फर्म संचालक बृजेश ने प्रस्तुत नहीं की। इसके अलावा पानी की बोतलों को संचालन के लिए अन्य आवश्यक दस्तावेज जैसे पानी की रिपोर्ट, कैलिब्रेशन रिपोर्ट, मेडिकल फिटनेस बी आई एस इत्यादि संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने फर्म संचालक से एक्वा थंडर फ्लेवर प्यूरीफाइड वॉटर का नमूना लिया जाकर शेष पानी की बोतलों की 500 एम एल और एक लीटर वाली 145 कार्टन को जिस की कुल कीमत 17280 है को नियमानुसार जप्त कर पानी की फैक्ट्री के कारोबार को बंद करते हुए सील्ड किया।

वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की दूसरी टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, दिनेश निम एवं निरुपमा शर्मा की टीम पानी की बोतलों की पैकिंग करने वाली फर्म ए ए इंटरप्राइजेज घास मंडी ग्वालियर पर पहुंची, जहाँ उक्त फर्म बंद मिलने पर टीम ने फर्म मालिक आकाश मित्तल को फर्म का निरीक्षण कराने के लिए आसपास के लोगों से मोबाइल नंबर लेकर काॅल कर सूचना देते हुए आने को कहा जिस पर मालिक ने 10 मिनट में आने की बोला, लेकिन करीब एक घंटा इंतजार करने पर भी मालिक उपस्थित नहीं हुआ। जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उक्त फर्म को आगामी आदेश तक के लिए सील्ड किया।लिए गए पानी के नमूने को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub