वाराणसी: अंबेडकर जयंती पर अराजकत्तवों ने फाड़ा पोस्टर, गांव में तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर गांव में शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी थी, जिसके लिए गांव के कई स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। इन्हीं तैयारियों के तहत गांव के रहने वाले चंद्रशेखर माली के मकान की दीवार पर एक पोस्टर चिपकाया गया था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फाड़ दिया।
जैसे ही यह घटना लोगों की नजर में आई, गांव में तनाव फैल गया और विवाद की आशंका को देखते हुए चौबेपुर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला।
पुलिस ने गांव में पैदल मार्च करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और सभी पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया।
गांव के स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को साजिश करार देते हुए आरोप लगाया कि अंबेडकर जयंती से पहले इस प्रकार की हरकत समाज में तनाव फैलाने के उद्देश्य से की गई है।
थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी तत्व समाज की शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।