उज्जैन : जेठ को कार देने से नाराज बहु ने किया आत्महत्या का प्रयास, इलाज जारी

उज्जैन, 31 मार्च (हि.स.)। सोमवार सुबह एक महिला ने इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या करना चाही क्योंकि उसके पति ने उसके जेठ को उदयपुर जाने के लिए अपनी कार दे दी थी। घटना हाटकेश्वर कालोनी की है। नीलगंगा थाना पुलिस के अनुसार सौरभ पिता बाबूलाल ने बयान दर्ज करवाया कि वह चाय पी रहा था,तभी गेणेश जैसवार का मोबाइल फोन आया। उसने कहाकि घर पहुंचो, मैरी पत्नि नीतू फांसी लगा रही है। इस पर सौरभ घर पहुंचा। दरवाजा गणेश के बच्चों ने खोला। उसने अंदर जाकर देखा तो नीतू ने फांसी लगा रखी थी ओर उसकी सांस चल रही थी। पड़ोसियों की मदद से रस्सी काटकर नीतू को उतारा ओर अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस को गणेश ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके देवास निवासी भाई ने आत्महत्या कर ली थी। जानकारी मिलने पर उदयपुर में रहनेवाला भाई आया था। उसे जल्दी उदयपुर निकलना था,इसलिए मैरी कार मांगी और चला गया। इसी बात पर नीतू विवाद कर रही थी। गणेश ने बताया कि सोमवार को 31 मार्च की क्लोजिंग होने के कारण वह सुबह जल्दी ऑफिस निकल गया। बच्चों का फोन आया कि मम्मी ने फंासी लगा ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। नीतू के बयान नहीं हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल