वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ सिंघानी में प्रदर्शन

चतरा, 28 मार्च (हि.स.)। पत्थलगडा के सिंघानी के वक्फ संसोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया गया। मोमिन चौक में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ में तख्ती लेकर व काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
समुदाय के लोगों ने अलविदा जुम्मा के बाद बांह में काली पट्टी बांधकर तख्ती लिए विधेयक का विरोध शांतिपूर्वक किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया विधेयक समाजहित में नहीं है। इस विधेयक को तुरंत वापस लेने की मांग की। इस मौके पर मौलाना मुश्ताक, हाफिज रफीक, मो इसराइल, मो मुमताज, मो मोजाहिर, मो अबूतलहा, मो अख्तर, हाफिज अबुजर, मो इनामुल व अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी