राजस्थान में गर्मी को देखते हुए स्कूलों-अस्पतालों के समय में बदलाव

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में गर्मी को देखते हुए स्कूलों-अस्पतालों के समय में बदलाव


राजस्थान में गर्मी को देखते हुए स्कूलों-अस्पतालों के समय में बदलाव


जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए एक अप्रैल से सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के समय में बदलाव किया गया है। यह निर्णय शिविरा पंचांग और चिकित्सा विभाग के निर्देशों के अनुसार लिया गया है, जिससे छात्रों और मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है।

गर्मी के कारण सरकारी स्कूल अब पहले की तुलना में जल्द शुरू होंगे। एक अप्रैल से स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर एक बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं दो पाली वाले विद्यालय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे, जिसमें प्रत्येक पाली की अवधि 5 घंटे 30 मिनट होगी। यह परिवर्तन विद्यार्थियों को तेज गर्मी से बचाने के लिए किया गया है।

सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का समय भी बदला गया है। अब ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी, जबकि पहले यह सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक थी। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के समय में भी बदलाव किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story