नहाए खाए के साथ शुरू हुआ महापर्व चैती छठ

WhatsApp Channel Join Now
नहाए खाए के साथ शुरू हुआ महापर्व चैती छठ


रामगढ़, 1 अप्रैल (हि.स.)। आस्था का महापर्व चैती छठ मंगलवार को नहाए खाए के साथ शुरू हो गया।

छठ व्रतियों ने जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना की। पहले दिन कद्दू की सब्जी और चावल खाकर व्रतियों ने चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत की है।

लोक आस्था के इस महापर्व में व्रती अपने परिवार और समाज के कल्याण की कामना करेंगे।

बुधवार को खरना का प्रसाद ग्रहण कर व्रती 48 घंटे के लिए उपवास पर रहेंगे। गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य और शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अन्य जल ग्रहण करेंगे।

छठ महापर्व को लेकर छावनी परिषद और नगर परिषद के द्वारा छठ घाटों की सफाई भी कराई गई है। दामोदर नदी तट पर श्रद्धालुओं को अर्घ्य अर्पित करने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बिजुलिया तालाब और अन्य जलाशयों में भी छठ व्रतियों की सुविधा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story