अगले कुछ दिनों तक आमतौर पर शुष्क मौसम रहने की संभावना, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कभी-कभार बर्फबारी के भी संकेत
श्रीनगर, 01 अप्रैल (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने जम्मू और कश्मीर के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें अगले कुछ दिनों तक आमतौर पर शुष्क मौसम रहने तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कभी-कभार बर्फबारी होने का संकेत दिया गया है।
पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन (1-2 अप्रैल) मौसम शुष्क रहने की संभावना है, इसके बाद आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा 3 अप्रैल को उत्तरी कश्मीर और सोनमर्ग-जोजिला अक्ष के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। 4-7 अप्रैल तक शुष्क मौसम जारी रहने की उम्मीद है तथा 8 अप्रैल को उत्तरी कश्मीर और सोनमर्ग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। हालांकि 9-10 अप्रैल से क्षेत्र में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा कश्मीर संभाग में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी तथा जम्मू संभाग में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है।
मौसम केंद्र श्रीनगर ने यात्रियों, पर्यटकों तथा ट्रांसपोर्टरों को प्रशासनिक व यातायात अधिकारियों की सलाह का पालन करने को कहा है जबकि किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कृषि कार्य जारी रखें।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता