काशी में कल नहीं होगा नौका संचालन, मनाई जाएगी निषादराज जयंती, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

वाराणसी। निषादराज की जयंती बुधवार को भव्य तरीके से मनाई जाएगी। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें भगवान राम और निषादराज, शिव-पार्वती समेत अन्य झांकियां लोगों का मन मोहेंगी। मां गंगा निषादराज सेवा न्यास की मीटिंग में कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। इसमें 2 अप्रैल को काशी में नौका संचालन पूरी तरह से बंदकर भव्य तरीके से जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।
संगठन के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने बताया कि 2 अप्रैल बुधवार को निषादराज की जयंती के अवसर पर दशाश्वमेध घाट स्थित चितरंजन पार्क से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ निषादराज घाट भदैनी तक जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में निषादराज समिति और समाज के अन्य लोग शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में भव्य झांकियां सजाई जाएंगी। इसमें निषादराज, प्रभु श्रीराम, शिव पार्वती, राधा-कृष्ण की झांकी सजाई जाएगी। इसमें तरह-तरह के ढोल-नगाड़े, बाजा शामिल रहेगा। यहां तक कि उत्तर प्रदेश के बाहर के भी बाजे रहेंगे। शोभायात्रा चितरंजन पार्क से निकलकर गोदौलिया के रास्ते होते हुए मदनपुरा, जंगमबाड़ी होते हुए निषादराज मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी।
मंदिर में पूजा-पाठ और भजन होगा। वहां वृहद भंडारे का आयोजन किया गया है। इसमें सभी सेवक, समस्त दर्शनार्थी प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस दौरान काशी में पूरी तरह से गंगा में नौका संचालन बंद रहेगा। यहां तक कि शाम को गंगा आरती दिखाने के लिए भी नौका संचालन नहीं होगा।