आपदा प्रबन्धन के लिए 83 प्रतिनिधि किए प्रशिक्षित


सोलन, 29 मार्च (हि.स.)। ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स के गठन के लिए ग्राम पंचायतों के तीसरे बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा ने की। रमेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आपदा के समय जानो-माल की हानि को न्यून करने में एक प्रशिक्षित व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है।
उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन में निपुण प्रशिक्षित नागरिक आपदा से होने वाले नुकसान को न केवल कम कर सकता है अपितु मानवीय जीवन बचाने में भी सक्रिय भूमिका निभा सकता है। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपदा प्रबन्धन एवं पूर्व आपदा के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि आपदा को रोकना संभव नहीं है किन्तु क्षति को कम करने और जीवन को बचाने में प्रशिक्षण अत्यन्त उपयोगी है।
उन्होंने कहा कि विकास खंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत से लगभग 15-15 आपदा स्वयंसेवकों को तैयार किया जाएगा जो आपदा के समय होने वाले नुकसान से बचाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। प्रशिक्षण में स्वयं सेवकों को प्राथमिकता चिकित्सा पेटी, सीपीआर व उपचार की विस्तृत जानकारी भी दी गई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच ग्राम पंचायतों के 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा