गोवंश तस्करी की कोशिशें नाकाम, 12 गोवंश बचाए गए, 03 वाहन जब्त

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 14 मार्च (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन 'कामधेनु' के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सिधरा पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने गोवंश तस्करी की तीन कोशिशों को नाकाम किया है जिसमें तीन वाहनों से 12 गोवंश बचाए गए:

पकड़े गए वाहनों में महिंद्रा पंजीकरण संख्या जे के 02डी एन/1346, .लोड कैरियर ऑटो पंजीकरण संख्या जेके 02डी एफ 9370, लोड कैरियर ऑटो पंजीकरण संख्या जेके 02डीएच 4998 है नाका तवी ब्रिज सिधरा पर पकड़ा गया।

इनमें से 12 गोवंश बचाए गए और वाहन जब्त किए गए।

पुलिस नगरोटा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। आगे की जांच जारी है।

*आम जनता ने गोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की लगातार और सख्त कार्रवाई की सराहना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story

News Hub