नाहन में स्थानीय युवक से चिट्टा बरामद, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 16 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में कच्चा टैंक पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय निवासी आकाश वर्मा से 3.8 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस टीम गश्त पर थी, तो उन्हें सूचना मिली कि बस स्टैंड नाहन में एक व्यक्ति चिट्टा बेचने का अवैध धंधा कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 3.8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान आकाश वर्मा उर्फ सोनू, पुत्र स्वर्गीय सतीश कुमार, निवासी मकान नंबर 136/7, बाजार गुन्नू घाट, तहसील नाहन, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub