नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, मामला दर्ज
नाहन, 21 मार्च (हि.स.)। पांवटा साहिब के किशनपुरा भाटवाली पंचायत के एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई है। मृतक की पहचान अमन (25) पुत्र स्वर्गीय पृथ्वी सिंह के रूप में हुई है। युवक का शव गोगामेड़ी श्मशान घाट के पास माजरा रोड पर स्थित एक मकान में संदिग्ध हालत में पाया गया।
स्थानीय लोगों ने जब युवक को मृत अवस्था में देखा तो तुरंत इसकी सूचना माजरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह नशे की ओवरडोज का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
पुलिस को मौके से कुछ दस्तावेज मिले जिनके आधार पर युवक की पहचान की गई और उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई गई। माजरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर